करेंट अफेयर्स दिसम्बर 2017 ई-बुक को प्रतियोगी परीक्षाओ के नए पैटर्न की मांगो को मुख्य नजर में रख कर तैयार किया गया है. यह मैगजीन आपके लिए Jagranjosh.com . के द्वारा प्रस्तुत की गई है. कवर स्टोरी (विशेष) तथा पूरे न्यूज़ अनुभाग के लिए, टॉपिक्स हाल की परीक्षाओ IAS, PCS, BANK, SSC, इन्स्योरैंस तथा अन्य में सामान्य ज्ञान की विषयवस्तु के विश्लेषण के अधार पर चयनित किये गए हैं. मैगजीन में सम्मिलित टॉपिक्स की समय अवधि नवम्बर 2017 के समस्त परीक्षा केन्द्रित समसायिक घटनाये है.
यह मैगजीन समसायिक घटनाओ का व्यापक कवरेज करती है जो परीक्षाओं की मांग के आधार पर चुने गए है. यह मैगजीन नवम्बर 2017 की समस्त परीक्षा केन्द्रित समसायिकी घटनाओ का विश्लेषण तथा सभी तथ्यों का समावेश करती है. इस मैगजीन में सभी राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय, आर्थिक, विज्ञान तथा तकनीकी, पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी से जुड़े मुद्दों का सभी परीक्षाओं की जरूरत के अनुसार विश्लेषण किया गया है.
मैगजीन में सरल तथा सटीक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. मैगजीन के कवर स्टोरी ( विशेष ) अनुभाग में मुख्य टॉपिक के रूप में: नोटबंदी का एक वर्ष: क्या पाया, क्या खोया, नीति आयोग की व्यापार सुधार हेतु रिपोर्ट, भारत में पर्यटन - वर्तमान स्थिति, अवसर और चुनौतियाँ, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग : क्षेत्र, योजनाएं और चुनौतियाँ को शामिल किया गया है. इस ई- बुक आगामी के भारतीय प्रशासनिक सेवा, पीसीएस . बैंकिंग, इन्स्योरेन्स AO तथा अन्य परीक्षाओ के लिए काफी उपयोगी होने की उम्मीद है.
This book Useful for Civil Services Exam,AO Exam,PCS Exam,MAT.