एसएससी एमटीएस तैयारी कैसे करें

SSC MTS Preparation  करने के लिए सबसे पहले पुरे Syllabus को अच्छी तरह से जान ले तथा उसके बाद ही अपनी तैयारी शुरू करें.

SSC MTS Preparation करने के अच्छी Books और Coaching Institute के द्वारा Provide किये गये notes को भी पढ़े.

अपनी study के लिए Time Table बना ले और उसके अनुसार ही अपनी पढाई शुरू करें, तथा किसी भी काम को कल के लिए न छोड़े. Time Table से ज्यादा To Do List List पर ध्यान दें.

Previous Years के Question Solve करें. इससे आपका confidence बढ़ेगा साथ खुद का level पता चलेगा. 

Time Limit  में Question Solve करने के लिए SET Practice करें. अगर कोई Question solve न हो रहा हो तो उसपर ज्यादा Time न देते हुए अगले Question को Solve करने की कोशिश करें.

किसी भी Topic को याद करने के लिए उसे पढ़े फिर बिना देखे लिखे या देख कर 10 से 15 बार लिखे ऐसा करने से जल्दी याद हो जायेगा.

Negative Marking  है इसलिए तुक्का न लगायें एवं Hard Study से ज्यादा Smart Study पे ध्यान दें.

Download the Best SSC Exam Books and Study Material, Mock test Series & more..