सिर्फ डिग्री से नहीं बनता है करियर, इन बातों का भी रखना पड़ता है ध्यान
करियर काउंसिलर से सलाह है जरूरी -
अपना सीवी बेहतर बनाना हो, कवर लेटर (Cover Letter Tips) लिखना हो या अपने लिए बेस्ट करियर ऑप्शन के बारे में जानना हो, अपनी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर या करियर काउंसिलर से सलाह जरूर लें।
Job Placement के बारे में जानकारी -
कई विश्वविद्यालय इंटर्नशिप या प्लेसमेंट के अवसर देते हैं और उसके पहले ट्रेनिंग के लिए भी आवेदन कराते हैं। अच्छी नौकरी के लिए प्लेसमेंट (Job Placement) के बारे में जानकारी जरूर हासिल करें।
मेंटॉर सेशन से मिलेगी मदद -
मेंटॉर सेशन में फील्ड के एक्सपर्ट आते हैं, जो आपको जरूरी बातें सिखा सकते हैं। एक्सपर्ट से सलाह लेकर अपने करियर में आगे बढ़ना कारगर साबित हो सकता है।
फायदेमंद साबित होगी इंटर्नशिप -
इंटर्नशिप में अनुभवी लोगों के साथ काम करके नई चीजें सीखी जाती हैं। वर्कप्लेस पर जाने से सॉफ्ट स्किल्स डेवलप करने में मदद मिलती है, जो करियर में सफल होने में मदद करेंगी।
ऑनलाइन कोर्स से बढ़ाएं स्किल -
अपनी सॉफ्ट स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स तो आप खुद डेवलप कर सकते हैं, लेकिन सीवी में स्किल्स ऐड करने के लिए ऑनलाइन कोर्स बेहतर साबित होते हैं।
खुद में एक्सिलेंस लाएं -
अपने अंदर झांककर अपनी प्रतिभा को टटोलें कि किन क्षेत्रों में आप अपनी दक्षता को विकसित कर बाजी मार सकते हैं। जो क्षेत्र आपको सर्वाधिक उपयुक्त लगे, उसमें विशेषज्ञों की सलाह लेकर अपना कौशल बढ़ाएं।
आत्मविश्वास विकसित करें -
अध्ययन के साथ-साथ उन गतिविधियों में भी हिस्सा लें, जिनसे आपका आत्मविश्वास बढ़े। कार्यशालाओं और व्यक्तित्व विकास वाली संस्थाओं में यही सब तो किया जाता है।
कॉन्टैक्ट बढ़ाएं -
आपके जानने वालों का संजाल जितना लंबा होगा सफलता उतनी ही आपके करीब होगी। क्योंकि संपर्क, सफलता में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है।
ओवर एंबिशियस न बनें -
प्रत्येक इंसान में महत्वाकांक्षा का होना जितना अच्छा है, उसकी अतिमहत्वाकांक्षा उतनी ही नुकसानदायक होती है।
नई तकनीक के उस्ताद बनें -
जैसे-जैसे नई तकनीक आती जाए आप उससे तालमेल करना सीख लें। अपने ज्ञान को परिमार्जित करते रहें। भविष्य उसी का होता है, जो अपने को श्रेष्ठतम तरीके से अनुकूल रूप से ढाल लेता है।
Download Best Higher Education Books, Study Notes & More..