राजस्थान सीईटी कल से जानिए परीक्षा के 10 अहम नियम

सुबह की शिफ्ट वाले परीक्षार्थियों को सुबह 7.30 बजे तक और शाम की शिफ्ट वाले परीक्षार्थियों को दोपहर 1 बजे तक एग्जाम सेंटर पहुंच जाने के लिए कहा गया है। सुबह 8 बजे और दोपहर में 1.30 बजे गेट बंद कर दिए जाएंगे।

परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। इसके बगैर एंट्री नहीं मिलेगी।

अपने साथ कोई मोबाइल, ब्लूटूथ, नोटबुक, लॉग, रबर, पैनड्राइव, गत्ता या तख्ती, व्हाइटनर या कोई अन्य गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं। 

परीक्षार्थी को तय ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है। साथ ही मास्क भी लगाना होगा। ड्रेस कोड के पालन बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। 

परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की इजाजत नहीं होगी। 

तलाशी के समय अपना स्वेटर उतारकर तलाशी देनी होगी।

सिख अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण व पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति है । लेकिन इस सिख परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले जरूर पहुंचें।

अपने साथ नीले रंग का पादरर्शी बॉल पेन के अलावा किसी प्रकार का पेन, पानी की बोतल, पर्स, कैलकुलेटर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां,आदि लेकर केंद्र पर प्रवेश न करें।

आरएसएमएसएसबी सीईटी में एक पश्नपत्र होगा जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। इस पेपर के लिए कुल तीन घंटे का समय निर्धारित है और कुल  अंक 300 होंगे।

12वीं लेवल का सीईटी ( Rajasthan CET ) छह तरह के पदों पर भर्तियों के लिए होगा- वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड - II, जूनियर असिस्टेंट ।

Gear Up for board exams with best books, sample papers, study notes & more.