फिजिकल एजुकेशन में करियर बनाना है आसान, जानें कैसे

फिजिकल एजुकेशन में कैसे  बनाये करियर -  फिजिकल एजुकेशन अब स्कूलों और कॉलेजों में अनिवार्य विषय के रूप में शामिल हो गया है। लेकिन इस फील्ड में करियर बनाने से पहले आपको फिजिकल एजुकेशन में कोर्स करना होगा।

फिजिकल एजुकेशन कोर्स के लिए योग्यता -

फिजिकल एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के लिए आपका किसी भी विषय में 12वीं पास होना जरूरी है।

जिन उम्मीदवारों के पास फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री है वो फिजिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यहाँ से करें कोर्स -  फिजिकल एजुकेशन से जुड़े कोर्स देश में कई संस्थान कराते हैं। इसमें इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस (दिल्ली), कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन (पुणे), एमिटी स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस (नोएडा) आदि प्रमुख हैं।

फिजिकल एजुकेशन से जुड़े कोर्स -  सर्टिफिकेट इन फिजिकल एजुकेशन   डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन  बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन  मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन

इस तरह करें कोच सही एकेडमी का चुनाव -  किसी भी खेल का बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए सही एकेडमी का चुनाव करना बहुत जरूरी है। एकेडमी के चुनाव के समय कुछ बातों का ख़्याल जरूर करे।

कोच (Coach) -  यह आपकी सफलता मे कोच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगें। गेम की टेक्निक के साथ ही फिजिकल फिटनेस को लेकर गाइड करेंगे और आपको बढ़ावा देंगे।

इंफ्रास्ट्रक्चर(Infrastructure) -  एडमिशन के पहले एकेडमी का इंफ़्रास्ट्रक्चर ज़रूर जांच ले, की वह अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो साथ ही समय समय पर होने वाले बदलाव के साथ बदलता रहे।

पढ़ाई से सामंजस्य –  प्रोफेशनल खिलाड़ी बनने के लिए आपको कड़ी प्रैक्टिस के साथ अपनी फिजिकल फिटनेस को भी ध्यान में रखना पड़ता है, लेकिन इस वजह से अपनी पढ़ाई के साथ समझौता नहीं करना चाहिए।

फिजिकल एजुकेशन के बाद करियर विकल्प -

फिजिकल एजुकेशन में कोर्स करने के बाद अब स्पोर्ट्स अकेडमी, हेल्थ क्लब, स्कूल, कॉलेज आदि के साथ जुड़ सकते हैं।

फिजिकल एजुकेशन कोर्स के बाद आप कई तरह की नौकरियों जैसे शिक्षक, प्रोफेसर, स्पोर्ट्स मैनेजर, फिजिकल ट्रेनर, कोच के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी -  इस क्षेत्र में आप शुरुआती तौर पर 20,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह पा सकते हैं। वही सरकारी जॉब व प्रोफेसर के रूप में स्पोर्ट्स मैनेजर जैसे पदों के लिए अच्छी सैलरी मिलती है। यह निर्भर करता है कि किस संस्था में जॉब के लिए अप्लाई किया है।

Download Best Higher Education Books, Study Notes & More..