कैसे बनाये नीट प्रिपरेशन के दौरान नोट्स 

रीडिंग और लेक्चर लिसनिंग के दौरान स्टडी नोट्स बनाना -  अपनी नीट प्रिपरेशन के दौरान रीडिंग या फिर कोई लेक्चर अटेंड करते समय आपको नोट्स बनाना चाहिए। 

मुख्य पॉइंट्स को डिटेल में लिखें -  आपको कम से कम शब्दों या हैडिंग्स में मेन-मेन पॉइंट्स को लिख लेने चाहिए, फिर आपको जैसे ही टाइम मिले आपको अपने स्टडी नोट्स को जरुरी डिटेल्स में लिख लेना चाहिए। 

हैंड रिटन नोट्स रहते हैं हमेशा  बेहतर -  अगर आप अपनी ऑनलाइन स्टडी के दौरान खुद अपने हाथ से अपने स्टडी नोट्स तैयार करते हैं तो आपके लिए इन नोट्स को समझना बहुत आसान हो जाएगा। 

पिक्चर्स के साथ शॉर्ट डिस्क्रिप्शन्स भी लिखें - आपके लिए यह बहुत जरुरी होगा कि आप इन डायग्राम्स या पिक्चर्स के साथ जरुरी पॉइंट्स और शॉर्ट डिस्क्रिप्शन्स भी लिखें, इसे आप बायोलॉजी की बुक में दिए गये डायग्राम्स को देखकर और अच्छी तरह समझ सकते हैं। 

हैंड मेड डायग्राम्स -  नीट प्रिपरेशन के दौरान जहां आपके लिए आसान और जरुरी हो, वहां आप अपने स्टडी नोट्स में हैंड मेड डायग्राम्स या पिक्चर्स भी ड्रा कर सकते हैं , इनसे आपको अपना स्टडी कंटेंट बड़ी जल्दी और आसानी से समझ में आ जाता है। 

सरल भाषा का उपयोग -  किसी भी मुश्किल से मुश्किल टर्मिनोलॉजी को थोड़ा सोच कर उसको सरल भाषा तथा अपने शब्दों में बदलकर लिखना चाहिए, जिससे उसे याद करनें में काफी आसानी होगी | 

हमेशा एक नोटबुक में ही एकत्रित करें नोट्स -  एक नोटबुक या डायरी में नोट्स बनाएं जिसको सँभालने में आपको किसी प्रकार की समस्या ना हो | 

नोट्स को आकर्षक बनानें हेतु आकर्षित रूप दे -  नोट्स को सुन्दर लिखावट के साथ-साथ हैडिग व सब-हैडिग को गहरे रंग से लिखें जिससे आप उनको पहली ही नज़र में पढ़ सके। 

Download Best Higher Education Books, Study Notes & More..