जानें  लास्ट मिनट CUET एग्जाम  तैयारी के Tips

सिलेबस और पेपर पैटर्न को  समझ लें -  परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि तैयारी से पहले पेपर पैटर्न और उसके सिलेबस को समझ लें और जान लें कि किस तरह के प्रश्न परीक्षा के दौरान पूछे जाएंगे।

कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझें -  विषयों की गहरी समझ और कॉन्सेप्ट स्पष्ट होना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि उसी आधार पर छात्रों के नॉलेज को टेस्ट किया जाता है। 

नोट्स बनाएं -  तैयारी के समय का सबसे जरूरी हिस्सा है नोट्स बनाना। जो भी पढ़ रहे हैं उसके नोट्स बनाते रहें ताकि रिवीजन करते समय कोई समस्या न आए। 

खुद की जांच करें -  जब पूरे सिलेबस की तैयारी हो जाए तो खुद को जांचने के लिए मॉक टेस्ट देते रहें। ऐसा करने से आपको संभावित प्रश्नों का तो अंदाजा होगा ही साथ ही आप अपनी तैयारी का लेवल भी जान पाएंगे। 

स्टडी प्लान है जरूरी -  पढ़ने और किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी है कि एक बेहतर स्टडी प्लान बनाना। तैयारी से पहले टाइम-टेबल बना लें और उसी के अनुसार पढ़ाई करना शुरू करें। 

लैंग्वेज पेपर ध्यान से चुनें -  सेक्शन 1 की बात करें तो स्टूडेंट्स को ऐसी भाषा चुननी होगी जिसे वह अच्छी तरह जानते हों। टेस्ट में सबसे पहले लैंग्वेज सेक्शन होगा। वे छात्र जो किसी विशेष भाषा में डिग्री लेना चाहते हैं, उन्हें 1बी से लैंग्वेज पेपर लेना होगा। 

सेक्शन 2 के लिए डोमेन सब्जेक्ट ध्यान से चुनें -  सीयूईटी की डोमेन परीक्षा में 27 विषय होंगे। इनमें से छात्रों को दो विषय चुनने हैं। अगर वे सोच समझ कर विषय चुनें तो ज़्यादा मार्क्स स्कोर कर सकते हैं।

सेक्शन 3 के लिए –  दुनिया में क्या हो रहा है इसकी जानकारी रखें। न्यूज पढ़ते रहें, ऐसा करने से आप इस सेक्शन में बेहतर स्कोर कर पाएंगे।

NCERT से सवाल हल करें -  एनसीईआरटी की किताबों से विभिन्न स्तर के एमसीक्यू सवाल हल करें। आप मॉक टेस्ट के ज़रिए सीयूईटी पैटर्न को बेहतर समझ सकते हैं और अपने समय का बेहतर मैनेजमेंट कर सकते हैं। 

यूनिवर्सिटी और कोर्स की लिस्ट बनाएं -  उन यूनवर्सिटीज की लिस्ट बनाएं जिनमें आप आवेदन करना चाहते हैं। छात्र को यह सूची पहले से तैयार कर लेनी चाहिए कि वह कौन से कॉलेज में कौन सा कोर्स करना चाहता है।

Gear Up CUET With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..