इस टिप्स से बिना कोचिंग पहली बार में क्रैक होगा बैंकिंग एग्जाम
परीक्षा को लेकर तैयार करें योजना -
आपकी योजना कुछ ऐसी होनी चाहिए कि सिलेबस का कोई भी टॉपिक छूटे नहीं। तभी आप बैंक एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा सवाल अटेम्प कर पाएंगे।
अच्छी किताबें और ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करें -
आज के युग में इन्टरनेट जानकारी पाने का सबसे विशाल स्रोत है जो कि बैंक परीक्षाओ के लिए अपने घरों में तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत उपयोगी है।
सेल्फ स्टडी के लिये टाइम टेबल बनाएं -
सिलेबस और परीक्षा के लिये बचे हुए समय के अनुसार आप टाइम टेबल बना लें और प्रैक्टिस करें इससे आपको ये पता चलेगा कि आप कहां कमजोर पड़ रहे हैं।
मॉक टेस्ट का नियमित अभ्यास करना -
मॉक टेस्ट का नियमित रूप से अभ्यास आपके आत्मविश्वास को बढाएगा और इससे आपको बिना किसी कोचिंग के परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
टॉपिक के अनुसार तैयारी -
टॉपिक वाइज पढ़ने से आपका सिलेबस भी जल्दी पूरा होगा और आप ज्यादा से ज्यादा सवाल अटेम्प कर पाएंगे।
अंग्रेजी और क्वांटेटिव एप्टीटुड पत्र पर फोकस -
अंग्रेजी भाषा का पेपर आपके सफलता की कुंजी बन सकता है, परीक्षा के दौरान अपने मूल्यवान समय को बचाने के लिए, क्वांटेटिव एप्टीटुड की ज्यादा से ज्यादा शोर्ट ट्रिक्स की प्रैक्टिस करे।
ऑनलाइन रिसोर्स का इस्तेमाल करें -
ऑनलाइन मौजूद बैंकिंग से संबंधित वीडियो और जानकारियां, बैंकिंग परीक्षा की तैयारी में बहुत मददगार साबित हो सकती हैं।
Start Your Banking Exam Preparation with Top Recommended books, Study materials, test series & more..