IIT में लेना चाहते हैं एडमिशन तो मदद करेंगी ये टिप्स 

Tips For IIT JEE Exam 

ज्यादातर छात्र कक्षा 11 में आईआईटी जेईई यानी जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर देते हैं। कक्षा 11 की शुरुआत में आपके पास जेईई सिलेबस को समय पर पूरा करने के लिए एक इफेक्टिव स्ट्रैटजी और शेड्यूल की योजना बनाने और उस टारगेट को पूरा करने के लिए पूरा समय होता है। 

जेईई के पूरे सिलेबस के साथ आगे बढ़ें 

सबसे पहले यह जान लें कि जेईई के लिए आपको क्या पढ़ना है। कक्षा 11 व 12 में आपको फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स के चैप्टर पढ़ने होंगे। लेकिन जेईई का सिलेबस इससे बहुत ज्यादा बड़ा है। जब आप जेईई की तैयारी शुरू कर रहे हों तो जेईई के पूरे सिलेबस पर एक नजर डालें। 

जेईई की तैयारी के लिए जरूरी किताबें और स्टडी मेटेरियल्स 

आपको शुरुआत में ही यह तय करना होगा कि आप जेईई की तैयारी की किताबों, स्टडी मेटेरियल्स से पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं, या किसी कोचिंग में शामिल होना चाहते हैं। कोचिंग में आपको जेईई स्टडी मेटेरियल्स मिलेंगे जो सिलेबस को कवर करने के लिए बहुत होते हैं। 

स्टडी शेड्यूल या टाइम टेबल तैयार करें 

अपने दिन की शुरुआत टाइम टेबल के अनुसार करने से आप लगातार स्टडी करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। यदि आप एक निश्चत शेड्यूल को फॉलो नहीं कर पा रहे तो फिर अपनी कंफर्ट लेवल के अनुसार आगे बढ़ें। 

बेसिक समझें, कॉन्सेप्ट को मजबूत करें 

जेईई आपके बेसिक्स की जांच करता है। टफ कॉन्सेप्ट को जानने से पहले आपको आसान, बेसिक कॉन्सेप्ट को समझना होगा। अपने पसंदीदा विषय से शुरुआत करें। 

बेहतर विकल्प है कोचिंग 

जेईई की तैयारी के लिए कक्षा 11 की शुरुआत में कोचिंग अच्छा विकल्प है। कोचिंग क्लासेस में आप अपने डाउट, क्वेश्चन कुछ भी पूछ सकते हैं जो कुछ भी आपको परेशान कर रहा है या टफ लग रहा है, एक्सपर्ट उसे आसान तरीकों से समझाते हैं। 

लगातार तैयारी में लगे रहें 

जेईई पास करने के लिए दृढ़ संकल्प होना चाहिए। ऐसे समय भी होंगे जब आपको चीजों को समझना और मैनेज करना टफ लगेगा। ऐसे में हिम्मत न हारें। तैयारी जारी रखें। 

पढ़ाई करते हुए बीच-बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लें: 

यदि आप पढ़ाई के बीच में ब्रेक नहीं लेते हैं, तो आपको तैयारी के दौरान थकान महसूस होगी। पढ़ाई में ध्यान और एकाग्रता बनाए रखने के लिए लंबे अध्ययन के घंटों के बीच छोटे-छोटे ब्रेक लें। 

Start Your JEE mains Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..