आईआईटी जैम एग्जाम क्या है? - इस Exam का पूरा नाम “Indian Institute of Technology Joint Admission Test for M. Sc.” है। अभी तक IIT JAM Exam (6 साइंस सब्जेक्ट्स) के लिए हुआ करता था, लेकिन अब से 7 सब्जेक्ट्स होंगे, जिनमे बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, मैथेमेटिकल स्टेटिस्टिक्स, फिजिक्स और इकोनॉमिक्स शामिल है। इनमे इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट को सातवें सब्जेक्ट के तौर पर जोड़ा गया है।