IIT JAM एंट्रेंस एग्जाम क्या है जानें पूरी जानकारी

आईआईटी जैम एग्जाम क्या है? - इस Exam का पूरा नाम “Indian Institute of Technology Joint Admission Test for M. Sc.” है। अभी तक IIT JAM Exam (6 साइंस सब्जेक्ट्स) के लिए हुआ करता था, लेकिन अब से 7 सब्जेक्ट्स होंगे, जिनमे बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, मैथेमेटिकल स्टेटिस्टिक्स, फिजिक्स और इकोनॉमिक्स शामिल है। इनमे इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट को सातवें सब्जेक्ट के तौर पर जोड़ा गया है। 

आईआईटी जैम एग्जाम का क्राइटेरिया और ऐज लिमिट - IIT JAM 2021 में अपीयर होने वाले कैंडिडेट्स के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए, जिसमे कम से कम 55 % एग्रीगेट मार्क्स होने जरुरी हैं। SC, ST और PWD कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए मिनिमम एग्रीगेट मार्क्स 50 % हैं। 

आईआईटी जैम एग्जाम की फीस - जहाँ तक इस एग्जाम के फीस की बात है, तो जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए निर्धारित फीस 10,000 रूपये है और SC/ ST/ PWD कैंडिडेट्स के लिए निर्धारित फीस 5,000 रूपये है। 

आईआईटी जैम क्लियर करने के बेनिफिट्स - IIT Jam अत्यधिक चुनौती भरा एग्जाम है, जिसे क्लियर करने के बाद, आप बेस्ट कॉलेज से डिग्री लेंगे। जिसके बाद आपको 6 फिगर सैलरी मिलेगी क्योंकि आईआईटी अपने-आप में इतना बड़ा ब्रांड है कि यहाँ बड़ी-बड़ी कंपनियां स्टूडेंट्स को हायर करने के लिए आती है। 

आईआईटी जैम अटेम्प्ट लिमिट  - कैंडिडेट्स इस एग्जाम को कितनी भी बार दे सकता है। इसमें किसी भी तरह की कोई रिस्ट्रिक्शन्स नहीं लगाई गयी है। 

आईआईटी जैम क्लीयर करने के बाद मिलने वाले जॉब ऑप्शंस - बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी करने के बाद, आप फार्मास्यूटिकल और हेल्थ केयर इंडस्ट्रीज में ग्रेट जॉब ऑप्शंस पा सकते हैं। बायोलॉजिकल साइंसेज में एमएससी करने के बाद, आपके पास साइंटिफिक रिसर्च लेबोरेटरी, हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर फील्ड के दरवाजे खुल जायेंगे। 

Let's Start Your Competitive Preparation With Best Books, Sample Papers, Test Series, And More...