प्लानिंग करना है जरुरी - आईएएस परीक्षा में सफल होने के लिए परीक्षा की सही तरह से तैयारी और उसकी प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता है।
जानिए ऐज क्राइटेरिया - परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के मध्य होती है वहीं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को इसमें छूट प्रदान की जाती है, 21 वर्ष से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
इस प्रकार करें शुरुआत - परीक्षा के सिलेबस (Syllabus) को समझें। फिर उसी के अनुसार रणनीति बनाएं और अध्ययन की सामग्री को एकत्र करें।
मोक टेस्ट दें - मन लगाकर पढ़ाई करें, पढ़ाई के साथ ही साथ लेखन करना भी जरूरी है। अधिक से अधिक मोक टेस्ट दें। अखबार व मैगजीन जरूर पढ़ें।
रोज कैसे पढ़ें जानें - किताबों के साथ ही साथ सिलेबस को भी पूरा करते चलें. दिन में सभी विषयों (Subjects) के लिए समय निर्धारित करें। साथ ही उसी हिसाब से टॉपिक्स (Topics) को कवर करें।
रिवीजन है बहुत जरूरी - परीक्षा के लिए पढ़ाई के साथ-साथ रिवीजन (Revision) खासा जरूरी है। जिन टॉपिक्स को पूरा किया है, दूसरे दिन उसका रिवीजन जरूर करें. साथ ही साथ नोट्स बनाते चलें।
चेकलिस्ट तैयार करें - सिलेबस का चेकलिस्ट (Checklist) तैयार करें। जो भी टॉपिक पूरा कर लें उसे लिस्ट पर मार्क करें। ध्यान रहे कि कोई भी विषय आप से छूट न जाए।
पुराने पेपर का अभ्यास - पेपर पैटर्न को समझने के लिए पिछले दस साल के पेपर को हल करने की कोशिश करें। जिससे आपका टाइम मैनेटमेंट बेहतर हो जाएगा।