IAS बनने के लिए कितने घंटे पढ़ें, जानिए सही स्ट्रैटजी

IAS परीक्षा की तैयारी का मतलब खुद को अलग रखना नहीं है -  IAS परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए IAS उम्मीदवारों में केवल किताबी ज्ञान का होना आवश्यक नहीं है बल्कि दुनिया की हर गतिविधि का ज्ञान होना आवश्यक है। 

IAS परीक्षा के लिए मात्रा नहीं, गुणवत्ता की आवश्यकता है -  IAS परीक्षा में उत्तीर्ण होना समय की मात्रा पर नहीं बल्कि अध्ययन की प्रभावकारिता और गुणवत्ता पर निर्भर करता है। 

विश्राम के लिए प्रयाप्त अवधि का होना आवश्यक है -  मानसिक संतुलन को बनाए रखने के लिए विश्राम करना बहुत हीं आवश्यक है। प्रतिदिन अध्ययन के साथ-साथ नियमित रूप से विश्राम करना भी बहुत आवश्यक है। 

मनोरंजन के लिए भी समय अवश्य निकालें -  मानसिक बुद्धि के विकास के लिए मनोरंजन होना उतना हीं आवश्यक है जितना कि अध्ययन तथा विश्राम का होना आवश्यक है। 

सही कंटेंट का चुनाव -  परीक्षा टॉप करने या फिर पास करने के लिए जरूरी है सही कंटेंट का चुनाव। यह तभी संभव होगा जब आप सिलेबस का ठीक ढंग से आंकलन कर लेंगे। 

तैयारी के लिए कोचिंग -  कोचिंग संस्थान केवल दिशा-निर्देश देते हैं। इनका कंटेंट भी आपको ऑनलाइन मिल जाएगा। इसलिए सेल्फ स्टडी की सही प्लानिंग अच्छे नतीजे दे सकती है। 

महत्वपूर्ण टॉपिक्स -  अगर आप परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह समझना जरूरी है कि यहां सिर्फ पढ़ते रहने से चयन नहीं होगा बल्कि आपने क्या पढ़ा है और किस तरह पढ़ा है, ये महत्वपूर्ण है। 

मेंस में ये गलती न करें -  शब्दों को गिनने में अधिक समय बर्बाद न करें। शब्दों की संख्या से अधिक आपके उत्तर का महत्व होता है। जरूरत पड़ने पर हेडिंग व सब हेडिंग जरूर लगाएं। 

Gear Up IAS Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..