बीच-बीच में थोड़ी खाली जगह छोड़े - करेंट अफेयर्स नोट्स बनाते समय ध्यान रखें कि मुख्य बातें एक के बाद एक लिखते वक्त बीच-बीच में थोड़ी खाली जगह छोड़ दें, ताकि बाद में कोई नई जानकारी जोड़ना चाहें तो उस खाली जगह में लिख सकें.
भरोसेमंद वेबसाइट की मदद लें - करेंट अफेयर्स नोट्स बनाते समय ध्यान रखें कि मुख्य बातें एक के बाद एक लिखते वक्त बीच-बीच में थोड़ी खाली जगह छोड़ दें, ताकि बाद में कोई नई जानकारी जोड़ना चाहें तो उस खाली जगह में लिख सकें.
डायरी बनायें - करेंट अफेयर्स नोट्स तैयार करने के लिए सबसे पहले एक डायरी बनायें जिसमे आप करेंट अफेयर्स से संबंधित जो भी घटना मिले उसे अपनी डायरी में नोट कर लें और समय – समय पर उसे देखते रहें.
संभावित स्त्रोतों से जानकारी लें - नोट्स बनाने से लिखी हुई बातें हमारे दिमाग में ज्यादा समय तक रहती हैं. नोट्स बनाते समय एक टॉपिक पर सभी संभावित स्त्रोतों से जानकारी इकट्ठा करके नोट्स बनाने चाहिए.
टाइम टेबल बनायें - करेंट अफेयर्स के लिए घटनाक्रम के अनुसार सभी विषयों पर फोकस करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसलिए करेंट अफेयर्स नोट्स तैयार करने के लिए टाइम टेबल बहुत ही जरुरी है.
घटनाक्रम के अनुसार नोट्स बनायें - करेंट अफेयर्स नोट्स बनाने के लिए घटनाक्रम के अनुसार एक सूची बनायें. इसमें प्रतिदिन की तिथि लिखकर उसमें जानकारी नोट करते जायें. जिससे आपको पढ़ते समय कोई दिक्कत महसूस ना हों.
समाचार-पत्र अंडरलाइन करें - करेंट अफेयर्स नोट्स तैयार करने के लिए समाचार-पत्र भी बहुत अच्छा माध्यम है. इसके लिए समाचार-पत्र पढ़ें और उस में दी गई करेंट अफेयर्स संबंधित जानकारी को अंडरलाइन कर दें।.
Download Latest GK & Current Affairs Books, Study Notes PDF