Computer Networking में बनाएं करियर, नहीं है Jobs की कमी

क्या है कम्प्यूटर नेटवर्किंग -  सभी कम्प्यूटर्स को एक दूसरे से जोड़ने को हम नेटवर्किंग कहते हैं, जिसमें इंटरनेट भी शामिल है। इसके माध्‍यम से कंप्‍यूटर जानकारियां शेयर करते हैं। 

कम्प्यूटर नेटवर्किंग के कार्य -  नेटवर्किंग के माध्‍यम से आज एक जगह बैठककर जानकारियां हासिल करने के अलावा लोगों से बातचीत व ऑफिस, बैंक, पेमेंट, म्यूजिक, वीडियो, गेमिंग जैसे सभी कार्य कर सकते हैं। 

कम्प्यूटर नेटवर्किंग कोर्स के लिए योग्यता - 

अगर आप नेटवर्किंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको 12वीं के अलावा ग्रेजुएशन के बाद भी यह कोर्स कर सकते हैं। 

इसके आलावा बीटेक या कंप्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग के छात्र भी इसकी ट्रेनिंग ले सकते हैं, ताकि वे कंपनियों की मांग के अनुरूप बन सकें। 

कम्प्यूटर नेटवर्किंग कोर्स -  आज के समय में अधिकांश विश्वविद्यालय कम्प्यूटर नेटवर्किंग के लिए डिग्री प्रोग्राम ऑफर कर रहे हैं। ये डिग्री कोर्स कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड कम्प्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन सिस्टम्स, कम्युनिकेशन साइंस, टेलीकम्युनिकेशंस- टेलीकम्युनिकेशंस मैनेजमेंट, टेलीकम्प्यूटिंग आदि हैं। 

इन जॉब प्रोफाइल पर बना सकते हैं करियर -  

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर -  करियर के लिए यह प्रोफाइल काफी अच्‍छा है। इसमें आप नेटवर्क के एनालिसिस, इंस्टॉलेशन एंड कंफिगरेशन के साथ नेटवर्क परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग, ट्रबलशूटिंग और नेटवर्क स्क्रूटनी की जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं। 

नेटवर्क इंजीनियर -  फर्म्स में एडमिनिस्ट्रेटर डे-टू-डे नेटवर्क मैनेजमेंट का काम देखते हैं, जबकि इंजीनियर सिस्टम अपग्रेडेशन, वेंडर प्रोडक्ट व सिक्योरिटी टेस्टिंग के आकलन आदि का काम भी करते हैं। 

नेटवर्क प्रोग्रामर -  ऐसे प्रोफेशनल थर्ड पार्टी प्रोडक्ट के आकलन के अलावा, नेटवर्क एन्वायर्नमेंट को नई सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी से अपग्रेड करने की जिम्मेदारी भी निभाते हैं। 

इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर -  इसमें आपका कार्य सुपरविजन से जुड़ा होगा। एडमिनिस्ट्रेटर, इंजीनियर, टेक्निशियन और प्रोग्रामर के काम की देखरेख के अलावा मैनेजर प्लानिंग व स्ट्रैटेजी पर भी काम करते हैं। 

नेटवर्क टेक्निशियन -  इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर - इस क्षेत्र में आपको हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट के सेटअप, ट्रबलशूटिंग और रिपेयर से जुड़ा कार्य करना होता है। साथ ही सर्विस टेक्निशियन को अपनी ड्यूटी के सिलसिले में ग्राहक के पास भी आना-जाना पड़ता है। 

कंप्‍यूटर नेटवर्किंग कोर्स के लिए प्रमुख संस्‍थान -  दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, चेन्‍नई आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, आंध्र प्रदेश स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पांडिचेरी यूनिवर्सिटी 

सैलरी पैकेज -  कंप्‍यूटर नेटवर्किंग कोर्स के बाद आप आसानी से 20 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी हासिल कर सकते हैं। वहीं अगर आपने डिप्लोमा किया है तो आपको शुरूआत में 12 से 15 हजार रुपए मासिक आसानी से मिल जाते हैं। 

Download Best Computer Science Books, Study Notes & More..