कठिन परीक्षाओं में से एक - मेडिकल की पढ़ाई में एडमिशन के लिए हर साल लाखों छात्र नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में बैठते हैं। यह देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है।
मेडिकल की पढाई के लिए जरुरी - जो छात्र एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं इनके लिए इस टेस्ट को क्लीयर करना जरूरी है।
स्कूली दिनों से ही शुरू कर देते है तैयारी - जो छात्र इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं वे अपनी तैयारी स्कूली दिनों से ही शुरू कर देते हैं।
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें - पेपर पैटर्न को समझने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों व इस एग्जाम में बैठ चुके लोगों से मदद ले सकते हैं।
टाइम टेबल बनाएं - टाइम टेबल बनाने से आप दोनों परीक्षाओं की तैयारी के लिए सही समय डिवाइड करें। अगर आप नीट पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं तो इसके लिए ज्यादा समय निकालें।
एनसीईआरटी की बुक से करें तैयारी - इस परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न एनसीईआरटी बुक से पूछे जाते हैं। यही कारण है कि आपको अपनी तैयारी की शुरुआत एनसीईआरटी से ही करनी चाहिए।
पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्र जरूरी - हो सके तो पिछले 10 सालों के प्रश्न-पत्रों को समझ कर उन टॉपिक्स का नोट्स तैयार कर लें, जिससे सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं।
मॉक टेस्ट लेना न भूलें - जब आपका सिलेबस एक बार पूरा हो जाए तो फिर मॉक टेस्ट पर फोकस करें। मॉक टेस्ट से आपको अपनी तैयारी को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।