NEET का exam दें -
सबसे पहला और लोकप्रिय ऑप्शन आता है डॉक्टर बनने का। क्योंकि ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं में बायोलाॅजी विषय का चुनाव इसी कैरियर को ध्यान में रखते हुए करते हैं।
बी फार्मा में है अच्छा कैरियर -
यह बैचलर ऑफ फार्मेसी डिग्री होती है। इसमें चार साल का समय लगता है। इसके बाद आप फार्मा कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं। आप खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग -
एक समय तक ज्यादातर लड़कियां ही नर्स बनती थीं। आज लड़के भी यह कोर्स कर रहे हैं। नर्सिंग के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में काम कर सकते हैं।
BMLT (Bachelor in Medical Lab Technology) -
हेल्थ सेक्टर में ये भी एक अच्छा कोर्स है जिसे 12th साइंस करने के बाद किया जा सकता है। दोस्तों एक डॉक्टर बीमारी का सही इलाज तभी कर पाते हैं जब उनके पास पूरी रिपोर्ट आ जाती हैं।
साइंस से बारहवीं के बाद डाइटीशियन बनें -
लोग अब फिटनेस को लेकर बहुत जागरुक हो रहे हैं और अपने खान-पान में डाइटीशियन से सलाह लेना पसंद करते हैं। एक समय डाइटीशियन सिर्फ बड़े शहरों में ही प्रेक्टिस करते थे पर अब आपको हर जगह डाइटीशियन का सेटअप मिल जाएगा।
पैरामेडिकल कोर्स में हैं अपार संभावनाएं -
इनमें ओटी टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन, डेंटल असिस्टेंट, ऑप्टीशियन, एमआरआई टेक्नीशियन जैसे बहुत से कोर्स शामिल हैं। इनके बाद आपको अस्पतालों में नौकरी मिल जाती है।
12th साइंस के बाद इंजीनियरिंग करे -
PCM से बारहवीं करके जो सबसे पहला ऑप्शन ध्यान में आता है वह है इंजीनियरिंग। इसकी वजह है कि इंजीनियरिंग की बहुत सारी सीट्स होती हैं और आगे जॉब के भी अच्छे अवसर मिलते हैं।
B.Arch. है एक अच्छा आप्शन -
B.Arch. का full form है Bachelor of Architecture. इसकी अवधि 5 साल होती है। आप NATA exam क्वालीफाई करके एडमिशन ले सकते हैं।