विषय का चयन - अगर आपने 12वीं से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का निर्णय ले लिया है तो ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए उस एक विषय को चुन सकते हैं, जिसका चयन आप यूपीएससी मेन्स परीक्षा में करना चाहते हैं।
करंट अफेयर्स - यूपीएससी परीक्षा में अच्छे अंक स्कोर करने के लिए करंट अफेयर्स का ज्ञान होना जरूरी है, समसामयिक मुद्दों की तैयारी करने के लिए NCERT किताबों और अखबारों का सहारा लेना चाहिए।
रूचिकर विषय को चुने - यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए विषय का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें आपकी रुचि हो। इससे उसकी तैयारी आप ज्यादा अच्छे तरीके से कर पाएंगे।
एकाग्र रहें - सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए एकाग्र रहना जरूरी है। इसके लिए आपको फोन, सोशल मीडिया, दोस्तों आदि से थोड़ी दूरी बनानी पड़ेगी।
ऑनलाइन मॉक टेस्ट दें - आप अपने शहर में रहकर भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट आदि का सहारा लें।
NCERT की किताबों का अध्ययन करें - इस परीक्षा की तैयारी की शुरूआत NCERT की किताबों का अध्ययन करने से करे। इसके अलावा सिविल सेवा परीक्षा का पूरा सिलेबस अपने साथ रखे और उसके अनुसार ही तैयारी करे।
ग्रेजुएशन के दिनों से ही कर दें तैयारी - सिविल सेवा की तैयारी के लिए कम से कम 2 से 3 वर्ष का समय लगता है। आप अपने ग्रेजुएशन के दिनों से ही इसकी तैयारी शुरू कर दे।
कितना पढ़ना है जरूरी - हर दिन कम से कम 6 घंटे रोजाना पढ़ाई करना जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि आप तैयारी करते-करते डिमोटिवेट हो जाते है इसलिए मोटिवेशनल किताबों को पढ़े।
Let's Start the UPSC Exam Preparation with Best Books, Study Material and More..