1 महीने में ऐसे करें UPSC फाइनल तैयारी, हो जाएंगे सफल

परीक्षा को अब एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में सबसे जरुरी है कि आप यूपीएससी परीक्षा का पूरा सिलेबस अच्छी तरह से चेक कर लें।

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का सिलेबस अच्छी तरह से चेक करें। अपना फाइनल रिवीजन भी सिलेबस के हिसाब से ही करें।

जिन टॉपिक्स को आप कवर कर चुके हैं, उन्हें टिक करते जाएं। इससे आपको आखिरी एक हफ्ते में बहुत मदद मिलेगी।

पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र चेक कर उनसे प्रैक्टिस करें। इससे एग्जाम पैटर्न (UPSC Exam Pattern) को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है।

आखिरी के कुछ हफ्तों में आप पर परीक्षा को लेकर दबाव काफी बढ़ गया होगा लेकिन उसकी वजह से अपनी सेहत न बिगड़ने दें। पढ़ाई के दौरान बीच-बीच में कुछ देर रेस्ट भी करें।

इस समय नई चीजें पढ़ने से बचें बल्कि उसके बजाय करंट अफेयर्स पर अपना फोकस बढ़ा दें, डेली न्यूज़ पढ़ें, अंग्रेजी अख़बार की सहायता लें।

यूपीएससी परीक्षा का सिलेबस अपनी स्टडी टेबल के पास रखें। इससे आपको फाइनल रिवीजन करने में काफी मदद मिल जाएगी।

आखिरी के दिनों में भी मॉक टेस्ट जरूर अटेंप्ट करें। इससे आपको अपनी तैयारी के साथ ही स्पीड का भी अंदाजा लग जाएगा। इस दौरान पूरी ईमानदारी बरतें।

रिवीजन अपने नोट्स से करेंगे तो बेहतर रहेगा। अब नई किताबों या रेफरेंस बुक्स पर ध्यान न दें। जो भी पढ़ाई करनी हो, NCERT बुक्स (NCERT Books) से ही करें।

अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें और खुद पर एक्सट्रा प्रेशर न डालें। ज्यादा टेंशन लेने पर एग्जाम में आपकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है।

Gear Up UPSC Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..