चार्टर्ड अकाउंटेंट में अपना करियर बनाने के लिए जानें ये बातें

बेहतरीन अवसर -  अकाउन्ट्स की फील्ड में जाने के लिए उम्मीदवार को मेहनती और ध्यानपूर्वक अपनी पढ़ाई करनी होगी। सीए में देश विदेश दोनों जगहों से लोगों को काफी अवसर प्रदान किए जाते हैं।

पढ़ने की लगन -  चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना काफी लोग देखते है लेकिन चार्टर्ड अकाउंटेंट बनता सिर्फ वही है जिसमें पढ़ने की लगन और चाह होती है। 

इन एक्साम्स को करना पड़ेगा क्लियर -  सीए में करियर बनाने के लिए आपको तीन एग्जाम क्लियर करने होंगे। सीपीटी (एंट्रेंस एग्जाम), आईपीसीसी (इंटरमीडिएट एग्जाम) और फाइनल सीए एग्जाम। 

कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (CPT) -  सीए में करियर बनाने के लिए आपको इसकी शुरूआत कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट सीपीटी से करनी होती है, इसे पास करने के बाद ही आप अपने सीए बनने की एक सीढ़ी और चढ़ जाएंगे।

इटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंस कोर्स (IPCC) -  सीपीटी का पेपर क्लियर करने के बाद स्टूडेंट्स आईपीसीसी का एग्जाम दे सकता है। पहले पेपर को क्लियर करने के बाद दूसरे पेपर के लिए 9 महीने का समय लगता है।

जानें सिलेबस -  इस पेपर में अकाउंटिंग, बिजनेस और कंपनी लॉ, एथिक्स एंड कम्युनिकेशन, कास्ट अकाउंटिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट, टैक्सेशन, एडवांस अकाउंटिंग, आईटी एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट विषय से सवाल आएँगे।

ऐसे करें तैयारी -  सीए का कोर्स करने का सही समय 12वीं के बाद होता है। सीए में रूचि रखने वाले बच्चों को अर्थव्यवस्था और एकाउंटिंग सामान्य ज्ञान होना चाहिए। 

चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स की योग्यता -  कोर्स के उम्मीदवार को कम से कम 50 प्रतिशत अंक कॉमर्स वाले और 55 प्रतिशत अंक नॉन कॉमर्स वालों के लिए अनिवार्य होते। अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए ग्रेजुएशन के बाद आवेदन करते है, तो 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। 

Crack CA Exam In First Attempt with Shuchita Solved Scanners