परीक्षा देने से पहले उन टॉपिक का रिवीजन जरूर कर लें, जो आप पहले अच्छी तरह से पढ़ चुके हैं. इससे पढ़ा हुआ याद रहेगा और अगर उससे जुड़ा कोई प्रश्न आ गया तो आप आराम से उसका जवाब लिख सकेंगे।
01
आखिरी समय में कोई नया विषय न पढ़ें. ऐसे करने से तनाव हो सकता है और जो पहले पढ़ा हुआ है, उसे आप भूल सकते हैं।
02
एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लें और पेपर देने से पहले अपनी रणनीति बना लें. आप किस सेक्शन को पहले हल करने वाले हैं और किस प्रश्न पर कितना समय देना है, यह तय कर लें।
फ्रेश माइंड के साथ परीक्षा दें और किसी भी तरह का तनाव न लें।
04
छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का रीडिंग टाइम दिया जाता है. इस दौरान हर सवाल को अच्छी तरह से पढ़ लें और तय कर लें कि किस सवाल का उत्तर कैसे देना है।
05
रोजाना रिवीजन का टाइम सेट करें. हर दिन कम से कम दो घंटे लिखकर रिवाइज करना अनिवार्य है. इससे आपकी लिखने की स्पीड बेहतर होगी और टॉपिक्स ज्यादा समय तक याद रहेंगे।
06
गणित व फिजिक्स जैसे विषयों के न्यूमेरिकल्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी के डायग्राम्स को रिवाइज करते समय टाइमर लगा लें. इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि प्रति सवाल सॉल्व करने में आपको कितना समय लग रहा है।
अपने लिए रिलेक्स करने का ऐसा ही कोई तरीका चुनें। परीक्षा के दिन और उससे एक दिन पहले इस तरह के उपाय बहुत फायदेमंद साबित होते हैं। जो कुछ भी आपने पढ़ा है उसे याद रखने में ये सहायक होते हैं और आत्मविश्वास बढ़ताता है। एग्जाम सेंटर का रास्ता पता न होना भी घबराहट का कारण बन सकता है।
08
Download School Books, Study Notes, Test Series & More..