डॉक्टर, इंजीनियर ही नहीं इन 10 करियर ऑप्शन्स में है भरपूर कमाई

डिजास्टर मैनेजमेंट में करियर -  प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ने के साथ ही इस समस्‍या से निपटने वालों की भूमिका अहम हो गई है। इस समस्‍या से निपटने का काम काम करते हैं डिजास्टर मैनेजमेंट प्रोफेशनल। 

राफ्टिंग में बनाएं करियर -  एडवेंचर पसंद करने वाले लोग अक्‍सर बिजी शेड्यूल से वक्‍त निकालकर समंदर की लहरों के बीच राफ्टिंग करने निकल पड़ते हैं। लेकिन अगर यह आपकी हॉबी में शामिल है तो आप इस क्षेत्र में करियर भी बना सकते हैं। 

टूल्स डिजाइनिंग में संवारे करियर -  जिन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स किया है वे टूल डिजाइनिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं। 

साइबर लॉ में करियर की ढेरों संभावनाएं -  कुछ सालों पहले तक लॉ की पढ़ाई का मतलब कोर्ट में काला कोट पहनकर वकील बनने से लगाया जाता था, लेकिन अब जमाना बदल गया है। 

लैंडस्केपिंग आर्किटेक्चर में बनाएं अपना करियर -  अगर आप बिल्डिंग निर्माण के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो लैडस्केपिंग आर्किटेक्चर आपके करियर के लिए बेहतर विकल्प होगा। 

स्टेटिस्टिक्स में करियर और जॉब के मौके -  जिन्होंने ग्रेजुएशन गणित से किया है वे भी स्टेटिस्टिक्स की पढ़ाई मास्टर्स लेवल पर कर सकते हैं। अगर आप स्टेटिस्टिक्स से पोस्ट ग्रेजुएट हो जाते हैं तो आपको नौकरी पाने के अधिक मौके मिलेंगे। 

फार्माकोविजिलेंस में बनाएं करियर -  फार्माकोविजिलेंस का संबंध दवाइयों की उपलब्धता, डिस्ट्रीब्यूशन, पहुंच, इस्तेमाल और इससे जुड़ी दूसरी समस्‍याओं से भी है। इस फील्‍ड में विदेशों में भी नौकरियों की संभावनाएं हैं। 

मपेट्रोलियम इंजीनियरिंग में बनाए अपना करियर -  अगर आप अपने करियर को लेकर चिंतित हैं तो पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में अपना करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में आज प्रोफेशनल्‍स की बड़ी मांग है। 

ऑन डिमांड करियर है चिप डिजाइनर -  अगर आप इंजीनियरिंग कर रहे हैं और टेक्निकल के साथ-साथ कोई चैलेंजिंग और क्रिएटिव वर्क भी करना चाहते हैं, तो चिप डिजाइनिंग में करियर बना सकते हैं। 

Download Best Higher Education Books, Study Notes & More..