आईटी सेक्टर में है डिमांड - आज के समय में लोगों के बीच में टेक्नोलॉजी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में आईटी सेक्टर में काम करने वाले टैलेंटेड लोगों की भी काफी डिमांड हो रही है।
प्रॉपर प्लानिंग बनाना है जरुरी - आईटी फील्ड में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको प्रॉपर प्लानिंग करनी होगी। अगर आप अपनी स्किल्स को मजबूत कर लेते हैं तो फिर इस फील्ड में सफलता से आपको कोई नहीं रोक सकता।
आईटी स्किल्स को अपग्रेड करना है जरुरी -अगर आप इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो आईटी स्किल्स को अपग्रेड करना होगा।
टॉप 6 स्किल्स जो आईटी सेक्टर में करियर बनाने के लिए जरुरी है -
प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल - किसी भी बुरी स्थिति का आप सामना कैसे करते हैं और उस पर जीत कैसे हासिल करते हैंं, इसे ही प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल कहते हैं। यह ऐसी स्किल है, जो हर सेक्टर की कंपनियां अपने कर्मचारी में देखती हैं।
कम्युनिकेशन स्किल्स - अगर आप आईटी विभाग में कार्य करना चाहते हैं तो आपके अंदर यह स्किल होना भी बहुत जरूरी है। यहां कम्युनिकेशन स्किल्स की अहमियत है ताकि आप जटिल बातें भी आसानी से समझा पाएं।
लीडरशिप स्किल्स - लीडरशिप के मायने सिर्फ टीम को लीड करना ही नहीं। नई चीजों को सीखने की ललक और टीम को प्रेरित करने की क्षमता अच्छे लीडर की पहचान है।
मैनेजमेंट स्किल्स - आईटी के सेक्टर में जॉब की शुरुआत करते ही मैनेजमेंट की जरूरत पड़ेगी। असल में कंपनियां अब ऐसे प्रोफेशनल्स को पसंद कर रही हैं जो टेक्नोलॉजी रोल के साथ एडमिनिस्ट्रेटिव और मैनेजीरियल रोल भी संभाल लें।
अच्छा व्यवहार भी है जरूरी - इससे आप हर किसी की नजरों में रहते हैं और दूसरों को इंप्रेस भी आसानी से कर सकते हैं। अच्छा व्यवहार तरक्की का दरवाजा भी खोलता है। इसलिए जरूरी है कि अपने नीचे कार्य करने वाले कर्मचारियों व दूसरे लोगों से अच्छे से व्यवहार करें।
सेल्फ कॉफिडेंस स्किल्स - अगर आपमें टैलेंट है लेकिन सेल्फ कॉफिडेंस की कमी है तो आप कितनी भी डिग्री हासिल कर लें आप नौकरी में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। इसलिए अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने पर ध्यान दें।
अगर आपके पास हैं ये 6 स्किल्स, तो आईटी सेक्टर में बना सकते हैं अच्छा करियर