कम्युनिकेशन स्किल्स - एक अच्छी कम्युनिकेशन स्किल आपका कॉन्फिडेंस बढाती है और अगर आप कॉंफिडेंट होंगे तो कोई भी कठिन काम आसानी से पूर्ण कर सकेंगे।
मनी मैनेजमेंट स्किल्स - मनी मैनेजमेंट स्किल्स को सिखने के लिए आपको मंथली सेविंग करना, इन्वेस्टिंग करना और बजट फिक्स करना आना चाहिए। साथ साथ आपको टैक्स का ज्ञान भी कॉलेज लाइफ के दौरान ही ले लेना चाहिए।
टेक्निकल स्किल्स - अगर आप अपनी टेक्निकल स्किल्स में सुधार लाना चाहते हो तो अपने फ्री टाइम में इस स्किल को सीखे और जहाँ हो सके इतना इन सब टेक्निकल और डिजिटल चीज़ो का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें।
टाइम मैनेजमेंट स्किल्स - अगर यह स्किल्स आप कॉलेज के दौरान सिख लेते हो तो आपको अपनी प्रोफेशनल लाइफ काफी आसान नजर आएंगी। यह स्किल्स आपके पुरे जीवन को बदलकर रख देगी।
मार्केटिंग स्किल्स - आज के ज़माने में यह स्किल्स भी होना बेहद जरुरी है क्योंकि मार्केटिंग हर टाइप्स के बिज़नेस या जॉब का बेस होता है।
टीमवर्क - कॉलेज के कुछ असाइनमेंट या प्रोजेक्ट आपको टीम में रहकर करना होते हैं और यहीं से शुरुआत होती है टीम वर्क की, इसलिए कॉलेज के दिनों में ज्यादा से ज्यादा टीम वर्क में हिस्सा लेना चाहिए।
काम से संबंधित मूल्य - किसी भी कंपनी मे जॉब पाने के लिए काम से संबंधित मूल्यों का जानना सबसे ज्यादा जरूरी होता है, अगर आप कॉलेज के दिनों से ही इसे सीखने की शुरुआत कर दें तो इसका फायदा आपको आगे मिल सकता है।
लगातार सीखने की प्रक्रिया - कॉलेज के किसी खास कोर्स में एडमिशन लेकर हम उस कोर्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। लेकिन कॉलेज एक ऐसी जगह हैं जहां से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
नेटवर्किंग - बहुत सारे लोग नेटवर्किंग को गलत मानते हैं मगर ऐसा नहीं है, आगे चलकर आपके कॉलेज के साथी अलग-अलग फील्ड में जाएंगे, जहां वे आपकी मदद कर सकते हैं।