SSC की तैयारी में ये गलतियां पड़ती हैं भारी

अलग-अलग पैटर्न की परीक्षाओं की एक साथ तैयारी करना - कई उम्मीदवार सरकारी नौकरी की चाह में एक साथ अलग-अलग पैटर्न की परीक्षाओं की तैयारी करने लगते हैं। ऐसे में वह किसी एक परीक्षा पर फोकस नहीं कर पाते हैं। 

ऑनलाइन परीक्षा की प्रैक्टिस नहीं करना -  आजकल एसएससी की कई परीक्षाओं के कुछ हिस्से ऑनलाइन तरीके से आयोजित की जाती हैं। ऐसे में कई उम्मीदवार तैयारी के समय इस अहम बात की अनदेखी कर देते हैं। जिसका उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

परीक्षा के समय कठिन सवालों पर पहले फोकस करना -  कई उम्मीदवार, परीक्षा के दौरान कठिन सवालों पर सबसे पहले फोकस करते हैं। जिसकी वजह से उनसे आसान सवाल भी छूट जाते हैं।

हमेशा काम नहीं आती है ट्रिक - परीक्षाओं के पैटर्न को देखते हुए उम्मीदवार कम समय में ज्यादा सवाल हल करने के चक्कर में ट्रिक का ज्यादा  अभ्यास करते हैं। लेकिन यह तरीका कई बार भारी पड़ जाता है। 

मात्रा और व्याकरण की गलतियां - उम्मीदवार परीक्षा देते समय हड़बड़ी में मात्रा की भी गलतियां करते हैं। इसके अलावा व्याकरण का ध्यान नहीं रखते हैं। जिसका नुकसान उन्हें परीक्षा के दौरान उठाना पड़ता है।

मात्रा और व्याकरण की गलतियां -  उम्मीदवार परीक्षा देते समय हड़बड़ी में मात्रा की भी गलतियां करते हैं। इसके अलावा व्याकरण का ध्यान नहीं रखते हैं। जिसका नुकसान उन्हें परीक्षा के दौरान उठाना पड़ता है।

जीके के लिए कई किताबें पढ़ना - आम तौर पर देखा गया है कि परीक्षार्थी जीके की तैयारी के लिए 10 या इससे अधिक किताबें और कई सारे एंड्रॉयड ऐप्स पढ़ते हैं। आपको यह समझ लेना होगा कि किसी के लिए इतना सब पढ़ना संभव नहीं है। 

बबल शीट के बिना प्रैक्टिस करना - उम्मीदवार सोचते हैं कि 2 घंटे में 200 प्रश्न हल करना परीक्षा में सफलता पाने के लिए पर्याप्त है। मगर इतना ही काफी नहीं होता। इसलिए बबल शीट के साथ ही प्रैक्टिस करें।

सारे गोले एक साथ काले करना -  कई उम्मीदवार सारे प्रश्न पढ़कर सही उत्तर का विकल्प तय कर लेते हैं। फिर अंत में एक साथ गोले काले करते चलते हैं। यह बिल्कुल गलत तरीका है। एक-एक प्रश्न पढ़कर उसका सही उत्तर ढूंढें तथा उसी समय संबद्ध गोला काला कर दें।

मैथ्स के लिए 1 घंटे से अध‍िक देना -  आम तौर पर परीक्षार्थियों को मैथ्स के प्रश्न हल करना आसान लगता है और इस सेक्शन को वरीयता देते हुए वे इसके पीछे 60 से 80 मिनट खर्च कर डालते हैं। इसलिए टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें।

अंतिम समय में घबरा जाना -  परीक्षा में आखिर-आखिर में बचा समय मैथ्स सेक्शन के लिए रखा जाना चाहिए। या फिर इस दौरान, दिए गए उत्तरों को एक बार चैक कर लेना चाहिए।

Gear Up SSC With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..