इस प्रकार करें Bank PO के लिए तैयारी, ये टिप्स आएंगे काम​​

Bank PO एग्जाम -  देश में बैंकों के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली जाती हैं। लाखों युवाओं द्वारा बैंक में पीओ के पद के लिए आवेदन किया जाता है। कड़ी मेहनत और परिश्रम से युवा बैंक पीओ से शीर्ष प्रबंधन तक पहुंच सकते हैं।

नया टॉपिक पढ़ने से बचें -  परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले उम्मीदवारों को कोई भी नया टॉपिक पढ़ने से बचना चाहिए। नए टॉपिक्स पढ़ने की जगह विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण टॉपिक्स के रिवीज़न पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए।

पिछली साल की एनालिसिस के द्वारा -  परीक्षा के लिए कौन सा टॉपिक सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है यह उम्मीदवारों को पिछले साल की एनालिसिस देखकर पता चलेगा।

किताब की जगह Video Tutorials की मदद लें -  यदि किसी टॉपिक में कोई संशय है तो उसे समझने के लिए किताब की जगह Video Tutorials की मदद लें। बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए सभी टॉपिक्स पर आपको सैकड़ो Video Tutorials इंटरनेट पर मिल जाएंगे।

रीजनिंग -  लॉजिकल रीजनिंग की बात करें तो इसमें मौखिक सवाल होते हैं। रीजनिंग में ब्लड रिलेशन, सिटींग अरंजेमेंट, कोडन-डिकोडिंग से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं।

अंग्रेजी -  इसमें व्याकरण और शब्दावली के अलावा खाली स्थान भरना, वाक्यांश और मुहावरे, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष काल,  पैसेज, गलती सही करना आदि से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

सामान्य ज्ञान  -  सामान्य ज्ञान के पार्ट को हल करने के लिए करंट अफेयर्स की जानकारी आवश्यक है । इसके लिए इंडियन इकोनॉमी, इंटरनेशनल इकोनॉमी, यू एन ओ, मार्केटिंग, भारतीय संविधान, खेल, फाइनेंस, एग्रीकल्चर आदि से जुड़े सवाल किए जाते हैं।

कम्प्यूटर नॉलेज -  परीक्षा में कंप्यूटर का प्रश्न पत्र 20 अंक का होता है​। इसके लिए बेसिक जनरल कंप्यूटर नॉलेज, सॉफ्टवेर व हार्डवेयर, डीबीएमएस, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, इनपुट और आउटपुट डिवाइस, नेटवर्किंग, इन्टरनेट की बेसिक जानकारी होना ​जरुरी है​।

Gear Up Bank Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..