10वीं, 12वीं के बाद कैसे बनाएं आर्किटेक्चर में करियर?

आर्किटेक्चर में करियर -  12वीं पास करने के बाद आर्किटेक्चर फील्ड में काफी स्कोप है और आर्किटेक्चर की डिग्री लेने के बाद आप सरकारी सेक्टर के अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी अच्छी सैलरी पर जॉब पा सकते हैं।

आर्किटेक्चर का कार्य -  आर्किटेक्चर पहले किसी भी संरचना की प्लानिंग करते हैं और फिर उसका डिजाइन तैयार करते हैं और फिर अपने डिजाइन को एग्जीक्यूट करवाते हैं। देश में दिखने वाली बड़ी-बड़ी इमारतें और बांध यही आर्किटेक्चर बनाते हैं।

आर्किटेक्चर बनने के लिए आवश्यक योग्‍यता -

आर्किटेक्चर का कोर्स करने के लिए 12वीं कक्षा गणित और इंग्लिश के साथ और 50 फीसदी मार्क्स के साथ पास होना अनिवार्य है।

अगर किसी ने 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स किया है तो वह भी आर्किटेक्चर का कोर्स कर सकता है। इसके लिए 12वीं पास आउट होना अनिवार्य नही है।

आर्किटेक्चर बनने के लिए कोर्स - आर्किटेक्चर बनने के लिए जहां आप 10वीं के बाद तीन साल का आर्किटेक्चर में डिप्‍लोमा कोर्स कर सकते हैं। वहीं 12वीं के बाद बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्‍टर ऑफ आर्किटेक्चर व पीएचडी भी कर सकते हैं।

यहां से कर सकते हैं आर्किटेक्ट का कोर्स -  स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली  आईआईटी, खड़गपुर  IIT रुड़की  सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर  NIT तिरुचिरापल्ली

आर्किटेक्चर बनने के करियर स्कोप -

अगर हम पब्लिक सेक्टर की बात करें तो लोक निर्माण, सिंचाई, स्वास्थ्य जैसे विभागों में आर्किटेक्ट की मांग लगातार बनी रहती है।

वहीं गवर्नमेंट सेक्टर में आर्किओलॉजिकल डिपार्टमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, रेलवे, इसके अलावा, लोकल एजेंसी, स्टेट डिपार्टमेंट, हाउसिंग में भी नौकरी की तलाश कर सकते हैं।

यदि आप कुछ वर्षों का अनुभव हासिल कर लेते हैं, तो कंसल्टेंट और कंस्ट्रक्टर के रूप में खुद के बिजनेस की शुरूआत भी कर सकते हैं।

सैलरी -  प्राइवेट सेक्टर में आर्किटेक्ट के तौर पर 20 से 25 हजार रुपये प्रति माह सैलरी पा सकते हैं। कुछ सालों के एक्सपीरियंस के बाद 50 हजार रुपये मासिक सैलरी तक मिलने लगती है। वहीं सरकारी सेक्टर में पे-स्केल के मुताबिक लाखों में सैलरी मिल सकते हैं।

Download Best Higher Education Books, Study Notes & More..