स्कूल की पढ़ाई के साथ ओलंपियाड परीक्षाओं की तैयारी का बेस्ट तरीका

सबसे पहले लेटेस्ट सिलेबस देखें - चाहे ओलंपियाड हो या फिर कोई और परीक्षा, किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले हमे उसका लेटेस्ट सिलेबस ज़रूर देखना चाहिए. ओलंपियाड परीक्षाओं के सिलेबस में कई ऐसे कॉमन टॉपिक्स होंगे जो आपकी क्लास के सिलेबस में भी होंगे.  

एक संतुलित स्टडी प्लान बनाएं और उसे मजबूती से फॉलो करें - सिलेबस देखने के बाद विद्यार्थियों को अपने स्कूल और ओलंपियाड परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक उचित स्टडी टाइम टेबल बना लेना चाहिए. एवं उसे फॉलो कारण चाहिए। 

कंसेप्ट्स को रटने के बजाय समझने पर ध्यान दें - बेसिक कंसेप्ट्स पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए आपको इन्हे अच्छे से समझना चाहिए और इन पर आधारित ज़्यादा से ज़्यादा प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए. ऐसा करने से ही आप ओलंपियाड परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं. 

रिवीज़न के लिए नोट्स ज़रूर तैयार करें - रिवीज़न के लिए विद्यार्थियों को खुद नोट्स बनाने चाहिए. नोट्स ऐसे हो कि कम से कम शब्दों में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दी गई हो. इन नोट्स को विद्यार्थी हर हफ़्ते ज़रूर दोहराना चाहिए. 

पुराने पेपर्स, सैंपल पेपर्स और मॉक टेस्ट से अभ्यास ज़रूर करें - पुराने पेपर्स से आपको यह आसानी से समझ आ जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछें जाते हैं. इन्हे हल करने से विद्यार्थियों का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है. सैंपल पेपर्स और मॉक टेस्ट से विद्यार्थियों में को नए पैटर्न के बारे में पता चलता है और इसके साथ-साथ उनकी सवालों को हल करने की स्पीड भी बढ़ती है. 

मैथ्स के शार्ट कट सीखें और English Vocabulary को सुधारें - मैथ्स में तेज़ कैलकुलेशन के लिए तरह-तरह के शार्टकट होते है और कैलकुलेशन स्पीड बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को शार्टकट ज़रूर सीखने चाहिए. मैथ्स के शार्टकट सीखने के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपनी English Vocabulary सुधारने पर ख़ास ध्यान देना चाहिए. 

हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें - अब आप दो एग्ज़ाम्स की एक साथ तैयारी कर रहे हैं तो आपको ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. कभी आपकी परफॉरमेंस बहुत अच्छी होगी और कभी ख़राब. ऐसे में आपको अपना धैर्य नहीं खोना है आपका ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य पर होना चाहिए। 

Start Your Olympiad Exam Preparation with Best Books Study materials & more..