पुराने पेपर्स, सैंपल पेपर्स और मॉक टेस्ट से अभ्यास ज़रूर करें - पुराने पेपर्स से आपको यह आसानी से समझ आ जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछें जाते हैं. इन्हे हल करने से विद्यार्थियों का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है. सैंपल पेपर्स और मॉक टेस्ट से विद्यार्थियों में को नए पैटर्न के बारे में पता चलता है और इसके साथ-साथ उनकी सवालों को हल करने की स्पीड भी बढ़ती है.