लॉ एडमिशन की तैयारी के लिए इन टिप्स को जरूर अपनाएं, मिलेंगे अच्छे अंक
एकाग्रता है जरूरी - किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक है कि पढ़ाई के दौरान एकाग्रचित रहा जाए और पॉजिटिव दृष्टिकोण बनाए रखें। यदि मन एकाग्र नहीं होगा तो आप कुछ भी याद नहीं कर पाएंगे और याद ही नहीं होगा तो परीक्षा के दौरान लाभ नहीं मिलेगा।
स्पीड बनाने के लिए मॉक टेस्ट - कभी-कभार तो समय की कमी की वजह से जो प्रश्न आते हैं वे भी छूट जाते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि CLAT का सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट हल करके अपनी स्पीड को डेवलप करें।
सैंपल पेपर हैं जरूरी - [सैंपल पेपर से तैयारी करना आपको न सिर्फ पैटर्न की जानकारी देगा बल्कि टाइम मैनेजमेंट में भी सुधार करेगा। पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्र सॉल्व करने का प्रयास करें और उसके पैटर्न को समझे।
मेडिटेट करें - प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का सफर आसान नहीं होगा। आप फेल होंगे और कई बार हमें डिमोटिवेट भी होंगे लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल न करें और मेडिटेट करके फिर से पढ़ाई शुरू करें।
स्ट्रेस से रहिए दूर - ज्यादा स्ट्रेस में न रहे। फिजिकल और मेंटल फिटनेस के लिए हर रात पांच से छह घंटे की नींद जरूरी है, खासकर CLAT 2O22 की परीक्षा से तीन-चार दिन पहले।
रिवीज़न के लिए नोट्स ज़रूर तैयार करें - रिवीज़न के लिए विद्यार्थियों को खुद नोट्स बनाने चाहिए. नोट्स ऐसे हो कि कम से कम शब्दों में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दी गई हो. इन नोट्स को विद्यार्थी हर हफ़्ते ज़रूर दोहराना चाहिए.
Let's Start your CLAT Preparation with Top Recommended Books, Mock Series and More..