UP Board जीव विज्ञान For Class - XI by Dr. Rajveer oojha, Meenakshi Seth, Dr. Mahesh Kumar Shainee
Book Summary:
उतर प्रदेश माच्यमिक शिक्षा परिषद्, इलाहाबाद द्वारा वर्ष 2018 में जीव विज्ञान का कक्षा-]] के लिए नवीन पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया गया है। नवीन पाठ्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए इस पुस्तक को, )NCERT की विषय-वस्टु के अनुसार सार-गर्नित करते हुए छात्रों की जिज्ञासाओं की पूर्ति के लिए आपके समक्ष प्रस्तुत किया गया है। विषय सामग्री को रुधिकर बनाने के लिए भाषा की सरलता पर ध्यान रखा गया है गाथा नामांकित चित्र एवं सारणियों को सम्मिलित किया है। देश में होने वाली विभिन्न प्रकार की विज्ञान प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखते हुए पुस्तक में अलग से मुख्य बिन्दुओं का समावेश किया गया है एवं अनेक पूर्व में आयोजित हुए परिक्षाओं के प्रश्नों को नी उत्तर के साथ पुस्तक में जगह दी गई है। मुख्य रूप से पुस्तक में हिन्दी माच्यम को ध्यान में रखा गया है, परन्तु अध्यापकों एवं विभिन्न परीक्षाओं का अंग्रेजी माध्यम होने के कारण अंग्रेजी शब्दावली, विनिन्न परिनाषाओं एवं मुख्य बिन्दुओं को अंग्रेजी में लिखा गया है। पुस्तक में पूर्ण रूप से विषय-वस्तु का ध्यान रखा गया है जिसका मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को जीव-विज्ञान के क्षेत्र में एक स्तन्भ के रूप में खड्धा करना है।
Audience of the Book :
This book Useful for Class XI Students.