Description of eBook (Hindi) – September 2017
सामान्य ज्ञान ई-बुक (सितंबर 2017) का संकलन संघ लोक सेवा आयोग, राज्य सेवाओं, SSC, बैंकिंग, रेलवे और NDA जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की जरूरत के अनुसार किया गया है. इस संस्करण में भारतीय अर्थव्यवस्था, राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल (भारत और विश्व), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, वन लाइनर तथ्य, समसामायिक विषयों पर चर्चा और विश्लेषण तथा अभ्यास के लिए MCQ का समावेश भी किया गया है.
सभी विषयों को तथ्यों और संक्षिप्त विवरण के साथ प्रस्तुत किया गया है ताकि पाठक परीक्षा से संबंधित सभी प्रमुख क्षेत्रों को अच्छी तरह से समझ सके. इसके अलावा सभी विषयों की स्पष्टता के लिए कुछ मानचित्रों और सारणियों को भी शामिल किया गया है.