सामान्य ज्ञान फरवरी 2019 ई-बुक by Jagran Josh
Book Summary:
संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवाओं, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, एमबीए जैसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को सामान्य ज्ञान के बिना पास नही किया जा सकता है. अतः इस उद्येश्य की पूर्ती के लिए जागरण जोश सामान्य ज्ञान पर आधारित ई-बुक (फरवरी 2019) का प्रकाशन कर रहा है. इस ई-बुक के वर्तमान संस्करण में दुनिया भर के राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, खेल और मनोरंजन क्षेत्रों से जुड़े नवीनतम और महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित विस्तृत चर्चा और विश्लेषण को शामिल किया गया है. इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अभ्यास के लिए विभिन्न विषयों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी को उत्तर और व्याख्या सहित शामिल किया गया हैं. ई-बुक में वर्णित सभी विषयों को तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया गया है, ताकि पाठकों को परीक्षा के दृष्टिकोण से सभी प्रमुख विषयों का पूर्ण ज्ञान और समझ प्राप्त हो सके. इसके अलावा सभी विषयों की स्पष्टता के लिए ई-बुक में कुछ मानचित्रों और सारणियों को भी शामिल किया गया है. हमें उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास आपकी सफलता में सहायक होगा.
Audience of the Book :
This book Useful for railway, PSC, banking & SSC and other competitive Exam.