करेंट अफेयर्स मई 2018 ई-बुक को प्रतियोगी परीक्षाओ के नए पैटर्न की मांगो को नजर में रखते हुए तैयार किया गया है. यह मैगजीन Jagranjosh.com के द्वारा प्रस्तुत की गई है.
इस मैगजीन में अप्रैल 2018 के समस्त परीक्षा केन्द्रित समसायिकी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, आर्थिक, विज्ञान तथा तकनीकी, पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी से जुड़े मुद्दों का विश्लेषणात्मक और तथ्यपरक समावेशन है तथा इसके सभी कंटेंट को परीक्षाओं की मांग के आधार पर चुने तथा लिखे गए है.
करेंट अफेयर्स मई 2018 ई-बुक में सरल तथा सटीक भाषा का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपको किसी भी घटना या कांसेप्ट को समझने में आसानी होगी.
करेंट अफेयर्स मई 2018 ई-बुक के कवर स्टोरी (विशेष) अनुभाग में मुख्य टॉपिक के रूप में: राष्ट्रमंडल खेल 2018, एमनेस्टी रिपोर्ट, मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ख़ारिज और भारत-स्वीडन जॉइंट एक्शन प्लान को शामिल किया गया है.
यह करेंट अफेयर्स ईबुक आपके आगामी परीक्षाओं जैसे IAS, PCS, BANK, SSC, इंश्योरेंस आदि में सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्नों को हल करने में काफी सहायता प्रदान करेगा.
This book Useful for competitive exam.